Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 27 और उम्मीदवारों की सूची, लखनऊ पूर्वी से मनोज को बनाया प्रत्याशी

Social Share

लखनऊ, 3 फरवरी। कांग्रेस ने बुधवार को 27 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसमें सात सीटों पर प्रत्याशियों को बदल दिया है। पार्टी ने लखनऊ पूर्वी से घोषित उम्मीदवार पंकज तिवारी का टिकट बदलते हुए अब मनोज तिवारी को प्रत्याशी बनाया है।

कांग्रेस की सूची के मुताबिक कुर्सी से अब उर्मिला पटेल को टिकट दिया गया है। इससे पहले यहां से जमील अहमद को टिकट दिया गया था। इनके अलावा बाराबंकी से गौरी यादव के स्थान पर रूही अरशद और भिनगा से वंदना शर्मा के स्थान पर गजाला चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी प्रकार खलीलाबाद से सबीहा खातून के स्थान पर डॉ. अमरेन्द्र भूषण, पिपराइच से मेनिका पांडेय के स्थान पर सुमन चौहान और मऊ से मानवेन्द्र बहादुर सिंह का टिकट बदलकर अब माधवेन्द्र सिंह को नया उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं, हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं अदिति सिंह के खिलाफ कांग्रेस ने डॉ. मनीष सिंह चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने गोसाईगंज सीट से शारदा जायसवाल को उम्मीदवार बनाया है। तुलसीपुर सीट से दीपेंद्र सिंह को टिकट मिला है। मिर्जापुर सीट से कांग्रेस ने भगवान दत्त को टिकट दिया है।

जबकि, महमूदाबाद सीट से अरविंद किशोर राय को टिकट मिला है। लालगंज सीट से पुष्पा भारती उम्मीदवार होंगी। लखनऊ ईस्ट से प्रत्याशी बदल दिया है।

 

Exit mobile version