Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव : भाजपा सांसद पर पडरौना में समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगने का आरोप, वीडियो वायरल

Social Share

कुशीनगर, 28 जनवरी। बदायूं से भाजपा सांसद संघ मित्रा द्वारा रविवार की रात लगभग फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए वोट मांगने के आरोप के बाद राजनीतिक माहौल गरम हो गया। भाजपा के जिला महामंत्री संतोष दत्त राय ने कहा कि इस प्रकरण से शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा और उसके द्वारा ही निर्णय लिया जाएगा। वायरल वीडियो के सत्यता की भी जांच कराई जाएगी।

वायरल वीडियो में एक स्थानीय चैनल का पत्रकार गांव जौरा-मगुलही में सांसद संघ मित्रा के वाहन के समीप खड़ा है और सवाल करता है कि आप प्रचार में आई हैं तो वह कह रही हैं कि मैं प्रचार करने यहां नहीं आई हूं। कुशीनगर से हमारा पुराना नाता है। मैं कहां जा रही हूं, क्यों जा रही हूं, इस पर रोक लगाने का किसी को कोई अधिकार नहीं है। इस दौरान एक व्यक्ति कहता है कि आप गांव में भाजपा के लिए वोट मांग रही थीं, इस पर वे तल्ख लहजे में कहती हैं कि कैमरा आन करके कुछ भी कहोगे तो मान लूंगी क्या ? मेरी गाड़ी की तलाशी ले लो। प्रचार सामग्री मिले तो बताओ।

दूसरी ओर दो मिनट 27 मिनट के इस वीडियो के वायरल होते ही भाजपा ने शीर्ष नेतृत्व से शिकायत कर कार्रवाई की मांग करने की बात कही। इस आरोप के बाद सपा प्रत्याशी के सांसद पुत्री के क्षेत्र में होने को लेकर तरह-तरह की सियासी चर्चाओं का बाजार भी गरम हो गया है।

Exit mobile version