Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव: अमित शाह ने सपा-बसपा व कांग्रेस पर बोला हमला, जनता से की यह अपील

Social Share

औरैया, 15 फरवरी। यूपी चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज मंगलवार को औरैया जिले के दिबियापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दल सपा-बसपा व कांग्रेस पर जमकर हमला किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘होली 18 मार्च को है और चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आएगा। भाजपा की योगी सरकार को फिर से 10 मार्च को सत्ता में लाओ और 18 मार्च को मुफ्त गैस सिलेंडर आपके घर पहुंचेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 5 साल तक किसी भी किसान को नहीं बिजली बिल देना होगा।’

कांग्रेस पर बोला हमला

इसके साथ अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ’70 साल तक कांग्रेस ने देश में शासन किया लेकिन गरीब के घर में शौचालय तक नहीं था। आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया, तो प्रदेश के 2.61 करोड़ लोगों के घर में शौचालय बनाने का काम किया गया।

सपा-बसपा पर भी चलाई तीर

सपा-बसपा ने उत्तर प्रदेश में 15 साल तक सरकार चलाई, किसी गरीब के घर में गैस कनेक्शन नहीं पहुंचा। जब जनता ने भाजपा सरकार बनाई मोदी जी ने यूपी की 1.67 लाख माताओं-बहनों को गैस कनेक्शन देने का काम किया। हमने तय किया है कि होली और दीपावली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने का काम करेंगे।’

गृह मंत्री ने कही ये बड़ी बात

गृह मंत्री ने आगे कहा, ‘औरैया में स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए यहां एक मेडिकल कॉलेज बनाने की शुरुआत बीजेपी ने कर दी है। औरैया से दिबियापुर रोडवेज बस सेवा के लिए बस स्टेशन बनाने की शुरुआत कर दी है। दिबियापुर में फोरलेन बाईपास प्रस्तावित है। यहां कोर्ट के लिए भी भूमि अधिग्रहित करके अगले एक साल में कोर्ट बनाने का काम भी समाप्त करने वाले हैं।’

Exit mobile version