Site icon Revoi.in

यूपी चुनाव : भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा ने लिया मुलायम से आशीर्वाद

Social Share

लखनऊ, 21 जनवरी। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर दिल्ली से लखनऊ पहुंची अपर्णा यादव ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से मिलकर उनसे आशीर्वाद लिया। सूत्रों के अनुसार अपर्णा लखनऊ पहुंचने पर सबसे पहले घर के मुखिया मुलायम सिंह से मिलीं। इस दौरान मुलायम ने अपनी छोटी बहू को नयी सियासी पारी की सफलता के लिये आशीर्वाद दिया।

गौरतलब है कि अपर्णा ने 19 जनवरी को दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उत्तर प्रदेश के पिछले विधान सभा चुनाव में उन्होंने सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ा था। वह भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी से चुनाव में हार गयी थीं।

वहीं दिल्ली में भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि मैं हमेशा पीएम मोदी से प्रभावित रही हूं और राष्ट्र मेरे लिए सबसे पहले है। मैं राष्ट्र की सेवा करने के लिए आई हूं और हर किसी का सहयोग चाहती हूं। भाजपा में शामिल होने के दौरान अपर्णा ने पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान, महिलाओं योजनाओं और रोजगार के लिए चलाए जा रहे अभियानों पर तारीफ की।

वहीं भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने सीएम योगी को अपना बड़ा भाई बताया था। असल में सीएम योगी और अपर्णा मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले हैं। अपर्णा के पिता का नाम अरविंद सिंह बिष्ट है और वह उत्तर प्रदेश के जाने माने पत्रकार रहे और समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान राज्य के सूचना आयुक्त भी रहे हैं।