Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव : नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कसा तंज, कहा- राहुल-प्रियंका से डरते हैं पीएम मोदी

Social Share

लखनऊ, 12 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने तंज कसते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संभवत: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से डर लगता है और इसीलिये वह बार-बार इन्हीं नामों को लेते हैं। फर्रुखाबाद सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद के समर्थन अंजुमन स्कूल परिसर में आयोजित चुनावी सभा संबोधित करने से पहले पत्रकारों से बातचीत में सिद्दिकी ने कहा कि विरोध उसी का किया जाता है जो कुछ होता है, यदि प्रधानमंत्री कांग्रेस की बुराई करते हैं तो हम मानते हैं कि कांग्रेस कुछ है, उन्हें राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से डर लगता है। इसीलिये वे इन्हीं नामों को बार-बार लेते हैं।

उन्होंने कहा कि मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कार्यकाल में धर्म के नाम पर अराजकता फैलाने के प्रयास हो रहे हैं। हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति हो रही है जबकि मानवता इंसानियत की राजनीति को सही दिशा में ले जाने की बात होनी चाहिए।कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने पांच वर्षों में प्रदेश को बर्बाद कर दिया। योगी सरकार जनता के हकों की अनदेखी कर रही है। पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। किसान, दलित, मजदूर, बेरोजगारों को किसी को भी इंसाफ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने गली-कूंचों में घर-घर पहुंचकर जनता के हालात पर तैयार किया।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि श्रीमती वाड्रा ने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) दिलाने, 20 लाख नौकरियों में, 20 प्रतिशत महिलाओं को नौकरी देने तथा सभी वर्ग के लोगों को न्यायिक हक दिलाने के वायदे किये हैं। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में चौंकाने वाला परिणाम आएगा। हिजाब पहनने के मामले पर उन्होंने कहा कि कोई महिला साड़ी पहने, बिन्दी लगाये, मांग भरे, कोई हिजाब पहने या न पहने, इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर पूर्व विदेश मंत्री श्री खुर्शीद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज गंगवार, नफीस हुसैन एडवोकेट, पूर्ण प्रकाश शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version