Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव : भाजपा ने फोटो ट्वीट कर सपा पर बोला हमला, कहा- ‘बबुआ’ के करीबी निकले आतंकी के अब्बाजान

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 21 फरवरी। अहमदाबाद बम धमाकों के दोषी आतंकी को लेकर भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने समाजवादी पार्टी (एसपी) को निशाने पर ले लिया है। आजमगढ़ निवासी जिस आतंकी को फांसी की सजा सुनाई गई है, उसके पिता की सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ तस्वीर को इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने के साथ ही सत्ताधारी दल लगातार प्रश्न खड़े कर रहा है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश भाजपा के ट्विटर हैंडल से एक फोटो ट्वीट किया गया, जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ खड़े व्यक्ति को आतंकी सैफ का पिता बताया गया है। तीखे शब्दों में लिखा गया है- ‘इन तस्वीरों से तुष्टीकरण में अंधे ‘बबुआ’ का चेहरा बेनकाब हो गया है। अहमदाबाद ब्लास्ट में जिस आतंकी सैफ को सजा सुनाई गई है, उसी आतंकी के अब्बाजान ‘बबुआ’ के करीबी निकले।

आखिर क्या हैं सपा के मंसूबे?’ ‘राष्ट्रविरोधी संग अखिलेश…’ हैशटैग के साथ किए गए इस ट्वीट पर लगातार पक्ष-विपक्ष की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। भाजपा समर्थक इसे री-ट्वीट कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सपा के आतंकी के परिवार से संबंध को मुद्दा बनाने का भरपूर प्रयास भाजपा की ओर से किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरदोई की जनसभा में इसे उठाया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य वरिष्ठ नेता सपा पर लगातार बरस रहे हैं। पीएम मोदी ने रविवार को मंच से कहा कि कहा, एक समय था कि देश में बड़े धमाके होते थे।

अहमदाबाद में बम धमाकों में मारे गए लोगों के रक्त से लाल मिट्टी को उठाकर ही उन्होंने संकल्प लिया था कि मेरी सरकार उन आतंकियों को पाताल से खोज कर सजा देगी। यूपी में काशी के संकट मोचन मंदिर में धमाका हुआ, तब सपा की सरकार थी। 2013 में दोबारा सपा सरकार आई तो आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेकर उन्हें रिटर्न गिफ्ट दिया।

Exit mobile version