Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव 2022 : आखिरी चरण का मतदान शुरू, नौ बजे तक 8.58 प्रतिशत हुआ मतदान

Social Share

लखनऊ, 7 मार्च। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सातवें और अंतिम चरण के लिये नौ जिलों की 54 सीटों पर सोमवार को सुबह नौ बजे तक 8.58 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग ने सुबह सात बजे से नौ बजे तक, शुरुआती दो घंटों में 8.58 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने की जानकारी दी है। आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मऊ जिले में सर्वाधिक 9.99 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसके अलावा जौनपुर जिले में 8.99 प्रतिशत, वाराणसी में 8.93 प्रतिशत, मिर्जापुर में 8.84 प्रतिशत, सोनभद्र में 8.35 प्रतिशत, आजमगढ़ में 8.08 प्रतिशत, गाजीपुर में 7.95 प्रतिशत, चंदौली में 7.69 प्रतिशत और भदोही में 7.43 प्रतिशत मतदान हुआ।

गौरतलब है कि इस चरण में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही तथा सोनभद्र जिलों की 51 विधानसभा सीटों पर सायं छह बजे तक मतदान होगा। इनके अलावा 03 सीटों, चंदौली जिले की चकिया (सु) तथा सोनभद्र जिले की राबर्टसगंज एवं दुद्धी (सु) सीट पर सायं चार बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। सातवें चरण के मतदान में 2.06 करोड़ मतदाता 75 महिला प्रत्याशियों सहित 613 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे।

Exit mobile version