Site icon hindi.revoi.in

UP: मनी लॉन्ड्रिंग केस में अतीक अहमद के दर्जन भर करीबियों के ठिकानों पर ED की छापेमारी जारी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

प्रयागराज, 12 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आ रही है। उमेश पाल मर्डर केस में नामजद माफिया डॉन अतीक अहमद के करीबियों पर शिकंजा लगातार कसा जा रहा है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भी छापेमारी की कार्रवाई शुरू हो गई है। अब तक यूपी पुलिस और एसटीएफ की ओर से अतीक के करीबियों पर शिकंजा कसा जा रहा था। अब एक फिर ईडी एक्शन में आती दिख रही है।

प्रयागराज में अतीक अहमद के करीब दर्जनभर करीबियों के ठिकानों पर बुधवार सुबह से ही ईडी की छापेमारी चल रही है। ईडी की टीम बुधवार को प्रयागराज में छापा मारने पहुंची। 12 से अधिक करीबियों के चिह्नित ठिकानों पर छापा मारा गया। यहां पर जांच चल रही है। स्थानीय पुलिस भी ईडी की टीम की मदद में जुटी हुई है। इस पूरी कार्रवाई को ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर स्वयं लीड कर रहे हैं। इसके लिए वे प्रयागराज पहुंचे हैं।

ईडी की टीम प्रयागराज के कालिंदीपुरम में खालिद जफर के घर भी पहुंची है। वहां पर छापा मारा गया। खालिद को अतीक अहमद के फाइनेंसर के रूप में जाना जाता है। खालिद पर अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को पनाह देने का आरोप लगा है। माना जा रहा था कि खालिद ने शाइस्ता को छुपाया था। हालांकि, छापेमारी में शाइस्ता की बरामदगी नहीं हो सकी है। उमेश पाल मर्डर केस में अब ईडी की भी एंट्री होती दिख रही है। ऐसे में पूरा मामला अब गरमा गया है। अतीक के प्रयागराज पहुंचने से पहले इस कार्रवाई ने सरगर्मी बढ़ा दी है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माफिया डॉन के करीबियों के चिह्नित ठिकानों पर बुधवार की सुबह छापेमार की कार्रवाई शुरू की है। माफिया की करीब 150 करोड़ से अधिक की संपत्ति को ईडी की ओर से निशाने पर लिया गया है। माफिया डॉन की काली कमाई को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है। इस पूरी कार्रवाई को लीड करने के लिए ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह प्रयागराज पहुंचे। उनके नेतृत्व में ऑपरेशन को पूरा कराया जा रहा है।

Exit mobile version