Site icon hindi.revoi.in

UP: संभल में डीएम और एसपी ने मस्जिद और 20 घरों मारा छापा, पकड़ी बिजली चोरी, इलाके में हड़कंप

Social Share

लखनऊ, 14 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद प्रशासन का जबरदस्त रिएक्शन बिजली चोरी और अतिक्रमण पर रोक लगाने पर है। जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक ने संयुक्त टीम के साथ मस्जिद और बीस घरों में शनिवार की सुबह बिजली चोरी पकड़ी है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा है।

कार्रवाई के दौरान डीएम और एसपी ने फ्लैगमार्च कर असामाजिक तत्वों को प्रशासन की ताकत का अहसास कराया है। डीएम ने बताया कि आज हम यहां लाउडस्पीकर को लेकर जांच करने आए थे इसी दौरान देखा कि यहां बड़ी संख्या में बिजली चोरी हो रही है। करीब 15 से 20 घरों और धार्मिक स्थलों पर बिजली चोरी पाई गई है। जब हम एक मस्जिद के पास पहुंचे तो वहां करीब 59 पंखे, एक फ्रिज, एक वॉशिंग मशीन और करीब 25 से 30 लाइट पॉइंट थे और मीटर बंद था और कटिया लगा रखी थी।’

बता दें कि बीते 24 नवंबर को संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के बाद हिंसा हुई थी। तब इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद इसपर सियासत जारी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस के ओर से भी जमकर बयानबाजी हो रही है।

Exit mobile version