Site icon hindi.revoi.in

यूपी डीजीपी ने पुसिसकर्मियों को दी चेतावनी – ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने पर होगी सख्त काररवाई

Social Share

लखनऊ, 20 मार्च। ट्रेनों में अब बिना टिकट यात्रा करना पुलिस वालों को भारी पड़ेगा। इसकी वजह है कि पुलिसकर्मियों की ट्रेनों में टीटीई के साथ आए दिन हो रहे विवाद पर रेलवे के पत्र के बाद यूपी के डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान भी सख्त हो गए हैं। उन्होंने बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी काररवाई करने की चेतावनी दे दी है।

प्रदेश के सभी अधीनस्ध पुलिस अफसरों को भेजा सर्कुलर

डीजीपी ने सोमवार को प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्तों, एसएसपी-एसपी तथा एसआरपी को भेजे एक सर्कुलर में ताकीद की है कि कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा बिना टिकट यात्रा किए जाने और इस मुद्ददे पर टीटीई या अन्य रेलवे स्टाफ के साथ उनके द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने के कारण देश के अनुशासित बलों में शुमार यूपी पुलिस की छवि धूमिल होती है। लिहाजा, सभी पुलिस अधिकारी अपने अधीनस्थ सभी पुलिस कर्मियों को स्पष्ट निर्देशित करें कि वे रेल यात्रा नियमानुसार ही करें।

सर्कुलर में कहा गया है कि किसी पुलिसकर्मी द्वारा रेल यात्रा के नियमों का उल्लंघन करने एवं रेलकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की शिकायत पर उनके खिलाफ कड़ी विधिक एवं विभागीय काररवाई की जाएगी। सर्कुलर में डीजीपी ने पिछले दिनों अमरनाथ एक्सप्रेस एवं अर्चना एक्सप्रेस में पुलिसकर्मियों द्वारा टीटीई के साथ की गई मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने का हवाला भी दिया है।

Exit mobile version