Site icon hindi.revoi.in

यूपी : डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान की  चेतावनी – रील बनाने वाले पुलिसकर्मी नौकरी से होंगे बर्खास्त

Social Share

लखनऊ, 14 सितम्बर। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) देवेंद्र सिंह चौहान ने इंटरनेट मीडिया पर पुलिसकर्मियों की आपत्तिजनक व अमर्यादित वायरल पोस्टों को  बेहद गंभीरता से लेते हुए कहा है कि वर्दी में किसी प्रकार का आपत्तिजनक कृत्य आचरण नियमावली का उल्लंघन है और इस प्रकार पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वालों के विरुद्ध कठोर काररवाई होगी। उन्हें सेवा से बर्खास्त तक किया जाएगा।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अधीनस्थों को दिया कठोर संदेश

डीजीपी ने इंटरनेट मीडिया पर पुलिसकर्मियों के व्यवहार को लेकर निर्धारित नीति को और सख्त बनाने का निर्देश भी दिया है। डीजीपी ने अधीनस्थों को यह कठोर संदेश मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान दिया। प्रमुख सचिव, गृह संजय प्रसाद ने पहली बार डीजीपी मुख्यालय पहुंचकर सभी जोन के एडीजी व पुलिस आयुक्तों के अलावा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आने वाले त्योहारों की सुरक्षा-व्यवस्था तथा अपराध नियंत्रण को लेकर कड़े निर्देश दिए।

सभी जिलों में बेहतर यातायात प्रबंध किए जाने के भी विस्तृत निर्देश

डीजीपी तथा प्रमुख सचिव, गृह ने सभी जिलों में बेहतर यातायात प्रबंध किए जाने के भी विस्तृत निर्देश दिए। प्रमुख सचिव, गृह ने नियमित जनसुनवाई, फुट पेट्रोलिंग, जिलों में प्रबुद्ध वर्ग से नियमित संवाद, मानीटरिंग सेल की नियमित बैठक व पुलिस के रिस्पांस टाइम में सुधार पर विशेष जोर दिया। पुलिसकर्मियों के संतुलित व्यवहार को लेकर भी कड़े निर्देश दिए।

नवरात्र व दशहरा समेत आने वाले दिनों में अन्य प्रमुख अवसरों पर भीड़ प्रबंधन व नियंत्रण को लेकर भी डीजीपी ने कड़े निर्देश दिए। कहा कि इसे लेकर अभी से सभी तैयारियां कर ली जाएं और तकनीक का पूरा उपयोग किया जाए। कहा कि संगठित अपराध, सूचीबद्ध माफिया, मादक पदार्थ व अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान के तहत काररवाई जारी रहेगी।

पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता को लेकर जताई कड़ी नाराजगी 

चौहान ने विशेषकर पुलिसकर्मियों की अनुशासनहीनता को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि इंटरनेट मीडिया पर पुलिसकर्मी द्वारा किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता पर तत्काल कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आम जनता के मध्य पुलिस की छवि एक स्वच्छ, अनुशासित बल तथा एक सेवक के रूप में परिलक्षित होनी चाहिए।

वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिस लाइन का नियमित भ्रमण करने का निर्देश

डीजीपी ने अवैध कार्यों में लिप्त तथा जनता से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी कठोर काररवाई का निर्देश दिया। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिस लाइन का नियमित भ्रमण करने का निर्देश दिया। कहा कि शुक्रवार की परेड में पुलिस अधीक्षक व अन्य राजपत्रित अधिकारी अवश्य सम्मिलित हों। इंटरनेट मीडिया की मानीटरिंग बढ़ाए जाने की बात भी कही।

Exit mobile version