Site icon Revoi.in

वाराणसी अगले वर्ष अगस्त में जी20 सम्मेलन की करेगा मेजबानी : केशव प्रसाद मौर्य

Social Share

लखनऊ,14 दिसम्बर। अगले वर्ष अगस्त माह में G20 का चार दिवसीय सम्मेलन वाराणसी में होगा। इस आयोजन के माध्यम से काशी G20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी करेगा। प्रदेश सरकार के प्रयासों से काशी नगरी को आज विश्व में नई पहचान मिल रही है। बुधवार को यह जानकारी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर दी।

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा कि काशी विश्वनाथ धाम परिसर, बीएचयू सभागार, हस्तकला संकुल समेत विभिन्न जगहों पर भव्य आयोजन होंगे। उल्लेखनीय है कि वाराणसी में पिछले दिनों काशी तमिल संगमम में भाग लेने आए विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने जी20 सम्मेलन के लिए स्थान का निरीक्षण किया था।

डॉ. जयशंकर ने बताया था कि जी20 का शिखर सम्मेलन देश भर में मनाया जाएगा। 55 शहरों में कार्यक्रम का आयोजन होगा। वाराणसी में बड़ा कार्यक्रम होगा। काशी में दुनिया के विकास पर मंत्रियों का सम्मेलन होना है। इसकी अध्यक्षता वे खुद ही करेंगे। काशी का अपना व विशेष महत्व है। लिहाजा, काशी में भी शिखर सम्मेलन होगा। इसकी तैयारी चल रही है।

गौरतलब है कि जी20 सम्मेलन 2023 की अध्यक्षता भारत को मिली है। इसकी घोषणा हाल ही में इंडोनेशिया के बाली में हुए जी20 सम्मेलन में की गई थी। जी20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका के अलावा यूरोपीय संघ शामिल है।