Site icon hindi.revoi.in

यूपी के डिप्पी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले – ‘हिन्दुओं का अपमान कांग्रेस का फैशन बन गया है’

Social Share

लखनऊ, 8 नवम्बर। योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कर्नाटक कांग्रेस के नेता सतीश जारकीहोली द्वारा ‘हिन्दू’ पर दिए विवादित बयान की तीखी निंदा करते हुए पूरी कांग्रस पार्टी को हिन्दू विरोधी बताया है। केशव मौर्य का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की मानसिकता में हिन्दू विरोध है, उनके अपमान की मंशा छुपी हुई है और वक्त-वक्त कांग्रेस पार्टी के नेता उसकी झलक दिखाते रहते हैं।

जारकीहोली के खिलाफ काररवाई कर माफी मांगे कांग्रेस

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कांग्रेस नेता सतीश जारकीहोली द्वारा हिन्दू शब्द को गंदा बताये जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए ट्वीट किया और कहा, ‘हिन्दुओं का अपमान करना कांग्रेस के लिए फैशन है! हिन्दुओं के विरूद्ध दिया गया बयान इतना घटिया है और असहनीय है कि मैं कोट भी नहीं कर सकता हूं, कांग्रेसियों का मंदिरों में जाना, तिलक लगाना? कांग्रेसियों में हिन्दुओं के लिए सम्मान है तो तत्काल जारकीहोली के खिलाफ काररवाई कर माफी मांगे!’

दरअसल, सतीश जारकीहोली के शर्मनाक बयान पर कांग्रेस पार्टी बेहद बुरी तरह से घिरती जा रही है। राजनीति के जानकारों का यहां तक कहना है कि जारकीहोली के बयान का खामियाजा कांग्रेस को हिमाचल प्रदश और गुजरात के चुनाव में उठाना पड़ सकता है।

जारकीहोली ने कहा था – हिन्दू शब्द का अर्थ बेहद गंदा

दरअसल बीते सोमवार को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी प्रमुख सतीश जारकीहोली ने बेलगावी जिले के निप्पान्नी इलाके में हिन्दू शब्द की व्याख्या करते हुए बेहद आपत्तिजनक बयान दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दू शब्द तो भारत का है ही नहीं। हिन्दू शब्द पर्शिया से आया है। इसके साथ ही जारकीहोली ने यह भी कहा कि हिन्दू शब्द का अर्थ बेहद गंदा है।

जारकीहोली के बयान ने सियासी दुनिया में आग लगा दी और भाजपा ने उनके आपत्तिजनक बयान के लिए कांग्रेस पार्टी को दोषी ठहराते हुए कटघरे में खड़ कर दिया। वहीं जारकीहोली के बयान से असहज कांग्रेस ने विवाद में डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की।

हिन्दू धर्म एक जीवनशैली है और एक सभ्यतागत वास्तविकता : रणदीप सुरजेवाला

इस क्रम में कांग्रेस की ओर से प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पत्रकारों के सामने आए और बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा, ‘हिन्दू धर्म एक जीवनशैली है और एक सभ्यतागत वास्तविकता है। कांग्रेस ने हर धर्म और आस्था का सम्मान करने के लिए हमारे देश का निर्माण किया। यही भारत का मूल तत्व है।’

पूनावाला ने कहा – कांग्रेस पार्टी का मूल चरित्र हिन्दू विरोधी

लेकिन कांग्रेस द्वारा जारकीहोली के बयान पर पेश की गई सफाई को ढोंग बताते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘यह सहयोग नहीं, यह वोटबैंक का प्रयोग और उद्योग बन चुका है। कांग्रेस पार्टी का मूल चरित्र हिन्दू विरोधी होना है। कांग्रेस ने हमेशा हिन्दुओ का अपमान किया है। उन्हें लगता है कि हिन्दू को दो गाली ताकि मिले वोटों की ताली। राहुल गांधी कहते हैं कि मैं हिन्दू हूं तो क्या वह सतीश जारकीहोली पर काररवाई करेंगे?’

 

Exit mobile version