Site icon Revoi.in

यूपी : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दावा- राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा बनाएगी सरकार

Social Share

लखनऊ, 27 नवंबर। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और भरतीय जनता पार्टी के वारिष्ठ नेता ब्रजेश पाठक ने कहा है कि भाजपा ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हम प्रचंड बहुमत से सरकार बना रहे हैं। तेलंगाना के बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा ने वहां भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव अंतिम चरण में हैं। हमने सभी राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया है। जहां हमारी (भाजपा) मौजूदगी है वहां हम प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ रहे हैं। तेलंगाना में भी हमने पहले से अच्छा प्रदर्शन किया है।

वहीं इससे पहले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं गहलोत से सहमत हूं। वास्तव में एक “अंडर करंट” है, लेकिन यह बीजेपी के पक्ष में है। तीन दिसंबर को कमल (बीजेपी का चुनाव चिह्न) खिलेगा।”

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कई अन्य नेताओं ने राजस्थान के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की.

बता दें कि देश में इन दिनों मिजोरम सहित पांच राज्यों के चुनाव चल रहे हैं। छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और मिजोरम में मतदान हो चुका है। तेलंगाना में 30 नवंबर को होगा। चुनाव परिणाम की घोषणा तीन दिसंबर को की जाएगी।