Site icon Revoi.in

यूपी डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, पहले सेमेस्टर में सिर्फ 37 फीसदी हुए पास

Social Share

लखनऊ, 12 अगस्त। यूपी में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने यूपी डीएलएड परीक्षा 2015, 2018, 2021 और 2022 के रिजल्ट को घोषित कर दिया है। इसके साथ ही यूपी डीएलएड प्रशिक्षण वर्ष 2017 व 2019 परीक्षा 2022 का रिजल्ट भी जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने द्वारा डीएलएड एग्जाम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट btcexam.in पर जारी किया गया है। इसके अलावा आप ये रिजल्ट http:updeledinfo.in पर जाकर भी देख सकते हैं।

हाल ही में जारी किए गए इन रिजल्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश डीएलएड 2021 के पहले सेमेस्टर में सिर्फ 37 फीसदी उम्मीदवार ही परीक्षा को पास कर पाए हैं. जबकि 63 फीसदी से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में फेल हो गए हैं. बता दें कि यूपी डीएलएड की विभिन्न परीक्षाओं में करीब तीन लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इन तीन लाख परीक्षार्थियों में से एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा में फेल हो गए हैं.

बता दें कि द्विवर्षीय पाठ्यक्रम डीएलएड 2019 के परीक्षा वर्ष 2022 द्वितीय सेमेस्टर में कुल 13,415 परीक्षार्थी फेल हुए। इसके अलावा डीएलएड 2019 द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा वर्ष 2022 तृतीय सेमेस्टर में 34,621 परीक्षार्थी और डीएलएड 2021 द्विवर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा वर्ष 2022 के प्रथम सेमेस्टर में सबसे ज्यादा 75,956 परीक्षार्थी फेल हुए हैं।

वहीं सबसे ज्यादा 1,24,319 प्रशिक्षु डीएलएड 2021 प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। जिसमें से सिर्फ 1,20,852 परीक्षा में शामिल हुए थे और इनमें से 75,956 यानी 62.85 फीसदी परीक्षा में फेल हो गए। जबकि 44,681 यानी 36.97 फीसदी परीक्षार्थी एग्जाम को पास कर पाए हैं। बताया जा रहा है कि 199 का परिणाम अभी रोक दिया गया है।