Site icon hindi.revoi.in

यूपी धर्मांतरण केस: भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाने का सपना देख रहा था छांगुर बाबा, करीबी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Social Share

लखनऊ, 13 जलाई। देश में धर्मांतरण का बड़ा नेटवर्क चलाने वाला छांगुर बाबा मुस्लिम राष्ट्र की स्थापना का सपना देख रहा था। ये खुलासा छांगुर बाबा के करीबी मोहम्मद अहमद ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में किया। इसके साथ ही जिस महिला का धर्मान्तरण कराया गया उसने प्रमुख सचिव से मुलाकात कर उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

छांगुर बाबा वो नाम जो पूरे देश मे धर्मांतरण का बड़ा नेटवर्क चलाने का काम करता था। बाबा का सपना मुस्लिम राष्ट्र की स्थापना करना था और इसके लिए बाबा ने पूरी फौज तैयार कर रखी है। इसमें पहले लड़कियों को बहलाकर लाया जाता था। बाबा के गुर्गे हिन्दू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाते थे और इससे मिलवाते थे। इसी दौरान कमरे में ऊपर बैठा बाबा इस्लाम का संदेश देता था।

पीड़ित युवती ने खोला बड़ा राज

पीड़िता ने प्रमुख सचिव से मुलाकात कर इस पूरे नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि पहले गिरोह की एक महिला मुझे बाबा के पास लेकर गयी और बाबा ने इस्लाम की खासियत बताई वहां मौजूद नीतू उर्फ नसरीन ने भी बाबा का समर्थन किया और कहा बाबा में रूहानी ताकत है, अल्लाह से संपर्क है। पीड़िता ने बताया कि प्रेम जाल के अलावा मजबूर लोगों को टारगेट किया जाता था। जब ऐसे लोग मिलने जाते थे तब उन्हें तुरंत पैसे देकर मददगार छवि बनाई जाती थी।

बाबा देख रहा था मुस्लिम राष्ट्र का सपना

छांगुर बाबा के करीबी मोहम्मद अहमद ने बाबा का सपना हिंदुस्तान को मुस्लिम राष्ट्र बनाना था। बताया कि उसका इससे कोई संबंध नहीं है। ये उनसे 2023 में मिला और बस जमीन के सिलसिले में बाबा ने 4980000 रुपये दिए और बाकी पैसे नहीं दिए। कोर्ट में मिला और बाबा के साथ विवाद के बाद ये उनसे दूर हो गया। खुदा से नजदीकी का ढोंग करने वाला छांगुर अब गिरफ्त में है, और उसके राज खुल रहे हैं। अब जल्द ही इसके बड़े नेटवर्क के साथ फंडिंग के सारे बिंदु ध्वस्त होंगे और इससे जुड़ा हर गुर्गा खाकी की गिरफ्त में होगा।

Exit mobile version