Site icon Revoi.in

UP: सोशल मीडिया में सीएम योगी की आपत्तिजनक फोटो की पोस्ट, आरोपी गिरफ्तार

Social Share

लखनऊ, 17 मार्च। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है। दरअसल, अम्बेडकरनगर जिले के हंसवर थानाक्षेत्र निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक युवक ने सीएम योगी को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट डाल दिया। युवक द्वारा पोस्ट डाले जाने से नाराज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हंसवर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बता दें कि अम्बेडकरनगर के हंसवर निवासी शेरू यादव नामक युवक ने सूबे के सीएम योगी को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर डाल कर वायरल कर दिया। युवक द्वारा डाले पोस्ट में सीएम योगी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। शेरू यादव नाम के युवक द्वारा पोस्ट वायरल करने के बाद हंसवर मण्डल के भाजपा पदाधिकारियों द्वारा इस पर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की गई। एसपी ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

उधर, बाराबंकी में दरियाबाद के बन्नेतले मुहल्ला निवासी मुन्ना गाजी ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक बनाकर अपने फेसबुक एकाउंट से प्रसारित कर दिया। जिसे देखते ही नगर के लोगों में आक्रोश बढ़ गया, जिसकी शिकायत चौकी पुलिस से की गई। बताया जा रहा है कि फोटो के साथ उसमें गाना लगाया गया था। चौकी प्रभारी कस्बा लालजी यादव की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया। थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।