Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : सीएम योगी ने 1 करोड़ विद्यार्थियों को टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरण की शुरुआत की

Social Share

लखनऊ, 26 दिसंबर। उत्‍तर प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर एक करोड़ विद्यार्थियों को टेबलेट और स्‍मार्ट फोन देने की शुरुआत की। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस योजना के पहले चरण में लखनऊ के भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्‍टेडियम में कॉलेज के विभिन्‍न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के एक लाख विद्यार्थियों को मोबाइल और टेबलेट नि:शुल्‍क बांटे। इस कार्यक्रम में राज्‍य के प्रत्‍येक जिले से बड़ी संख्‍या में विद्यार्थियों ने भाग लिया।

शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान और राज्‍य सरकार के कई मंत्रियों की मौजूदगी में सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना की शुरुआत राज्‍य के विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए की गई है। उन्‍होंने कहा कि इससे उन्‍हें पढ़ाई में मदद मिलेगी।

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहा करते थे कि अपने लिए जीना ही जीवन नहीं है बल्कि अन्‍यों और समाज के लिए जीना जीवन को सार्थक बनाता है।

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि कोविड के दौरान युवाओं को ऑनलाइन कक्षाओं में हिस्‍सा लेने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, इसलिए सरकार ने विद्याथियों को स्‍मार्ट फोन और टेबलेट वितरित करने का फैसला किया।

इस योजना के पहले चरण में एमए, बीए, बीएससी, आईटीआई, एमबीबीएस, एमडी, बीटेक, पीएचडी, एमएसएमई और कौशल विकास के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को टेबलेट और स्‍मार्ट फोन देने में प्रा‍थमिकता दी जाएगी।

Exit mobile version