Site icon hindi.revoi.in

UP: अफसरों की ‘मनमानी’ पर विधायकों से बोले मुख्यमंत्री योगी, ‘सबूत तो लाओ…’

Social Share

सीएम योगी ने बुधवार को पार्टी के विधायकों संग बैठक की। इस बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि की जीत में 50 फीसदी भूमिका पार्टी की तो 50 फीसदी भूमिका प्रत्याशी की होती है। विधायकों द्वारा अधिकारियों के न सुनने की शिकायत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ निर्देश दिया कि यदि कोई अधिकारी नहीं सुन रहा है तो उसके खिलाफ पक्के सबूत के साथ शिकायत करें। तभी उस अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने विधायकों को क्षेत्र की जनता से बराबर संवाद बनाए रखने और उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनने की भी सलाह दी।

पुलिस द्वारा हेलमेट की जांच करने और परेशान करने को लेकर जब एक विधायक ने शिकायत की तो सीएम योगी ने कहा कि यातायात नियमों के तहत हेलमेट सुरक्षा के लिए जरूरी है। कानून का हर हाल में पालन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सपा इसलिए 10 साल से सत्ता से बाहर है क्योंकि उसकी सरकार में कानून तका पालन नहीं होता था।

बता दें कि बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद और बरेली मंडल के विधायक और एमएलसी संग अलग-अलग बैठक की। बरेली के जनप्रतिनिधियों ने सीएम के सामने पहुंचते ही अधिकारियों को निशाने पर ले लिया। उनका कहना था कि जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनी जाती। सीएम ने इस दौरान विधायकों को आश्वासन दिया कि इस तरह क अधिकारियों के नाम के पक्के सबूत दीजिए। इसमें सुधार किया जाएगा।

Exit mobile version