लखनऊ, 14 अगस्त। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘…या तो पाकिस्तान का भारत में विलय होगा या पाकिस्तान इतिहास से समाप्त होगा, हमेशा के लिए समाप्त होगा।’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1947 में भारत के बंटवारे के दौरान जान गंवाने वाले लोगों को बुधवार को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि विभाजन की त्रासदी के लिए तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्व पूरी तरह जिम्मेदार है। दुनिया को विश्वास है कि ‘भारत’ अगर सुरक्षित है तो ‘विश्व-मानवता’ सुरक्षित है। भारत की आजादी के लिए जिन महापुरुषों ने अपना सर्वस्व समर्पित करके स्वयं को बलिदान किया था, उनके प्रति श्रद्धा का भाव रखना होगा।
लखनऊ में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/CfrGpY5fNT
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2024
उन्होंने कहा, “इस अमानवीय निर्णय से असंख्य निर्दोष नागरिकों को अपने प्राण गंवाने पड़े, विस्थापन का दंश झेलना पड़ा, यातनाएं सहनी पड़ीं। इस अमानवीय त्रासदी के दौरान जान गंवाने वाले सभी निर्दोष नागरिकों को आज ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर विनम्र श्रद्धांजलि!”
लखनऊ में निकाली गई ‘विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा’
इस बीच योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बुधवार को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के मौके पर लखनऊ में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा’ निकली गई। एक बयान के मुताबिक, यह पदयात्रा सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा स्थल से शुरू हुई, जहां सीएम योगी ने पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। पदयात्रा का समापन लोकभवन पर हुआ।
'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर आज लखनऊ में आयोजित 'विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा' एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
मजहबी उन्माद के चलते मातृभूमि के हुए दुःखद विभाजन की इस अमानवीय त्रासदी में बलिदान हुए सभी निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि!
पूरा देश… pic.twitter.com/KZwrzTJZDz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2024
बयान के अनुसार, पदयात्रा में योगी व अन्य नेता हाथ में तख्तियां थामे चल रहे थे, जिन पर बंटवारे की त्रासदी झेलने वाले लोगों की पीड़ा बयां करते नारे लिखे हुए थे। इसमें बताया गया है कि लोकभवन पहुंचने पर योगी ने विभाजन की विभीषिका पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
‘विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा’ में उप मुख्यमंत्रीद्वय केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह, बलवीर सिंह औलख, विधायक योगेश शुक्ल, ओपी श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, रामचंद्र प्रधान, मुकेश शर्मा, अनूप गुप्ता, उमेश द्विवेदी, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी समेत कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।