Site icon hindi.revoi.in

यूपी: सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, कहा- किसी चुनौती के सम्मुख, कभी झुके नहीं हैं

Social Share

लखनऊ, 16 अगस्त। देश के पूर्व प्रधानमंत्री, और ओजस्वी कवि अटल बिहारी बाजपेयी की आज पांचवी पुण्यतिथि है। आज पूरा देश उन्‍हें याद कर श्रद्धांजल‍ि अर्प‍ित कर रहा है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया है। उन्होंने अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही और ट्वीट के जरिए उनकी पांचवीं पुण्‍यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने एक कव‍िता ट्वीट करते हुए कहा क‍ि कर्तव्य के पुनीत पथ को, हमने स्वेद से सींचा है, कभी-कभी अपने अश्रु और प्राणों का अर्घ्य भी दिया है। किंतु, अपनी ध्येय-यात्रा में हम कभी रुके नहीं हैं, किसी चुनौती के सम्मुख, कभी झुके नहीं हैं। पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन!

वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उन्‍हें नमन क‍िया। केशव मौर्य ने ट्वीट कर कहा क‍ि बाधाएं आती हैं आएं, घिरें प्रलय की घोर घटाएं, पावों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं, निज हाथों में हंसते-हंसते, आग लगाकर जलना होगा। क़दम मिलाकर चलना होगा।

बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी प्रखर राजनेता, कुशल वक्ता, हमारे प्रेरणा स्रोत, भारतीय जनता पार्टी के पितामह, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्‍मानित परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! वैश्‍विक पटल पर देश को सशक्‍त पहचान दिलाने में आपके अतुलनीय योगदान के लिए राष्ट्र सदैव कृतज्ञ रहेगा।

Exit mobile version