Site icon hindi.revoi.in

यूपी : सीएम योगी ने बहराइच सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक के परिवार से की मुलाकात

Social Share

लखनऊ/बहराइच 15 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच जिले में दो दिन पहले हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक के परिवारवालों से मंगलवार को मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।’’

सीएम योगी ने कहा, ‘‘आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।’’ उप्र के सूचना विभाग ने एक फोटो भी सोशल मीडिया पर साझा किया जिसमें मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पीड़ित परिवार के साथ अपने कार्यालय में बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

इस बीच अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार ने मंगलवार को कहा, ‘‘स्थिति नियंत्रण में है।’’ बहराइच में रविवार को देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर राम गोपाल मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और पथराव तथा गोलीबारी में लगभग छह लोग घायल हो गए थे। सोमवार को परिवार और अन्य लोग राम गोपाल मिश्र के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

Exit mobile version