Site icon hindi.revoi.in

यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ आज गुजरात में चार जनसभाओं को करेंगे संबोध‍ित, बोले- अत्यंत उत्सुक हूं

Social Share

लखनऊ, 1 दिसम्बर। गुजरात की 182 व‍िधानसभा सीटों में से 89 सीटों पर आज पहले चरण में मतदान शुरू हो चुका है। सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ आज उन जगहों पर जनसभाओं को संबोध‍ित करेंगे, जहां दूसरे चरण में मतदान होना है। मुख्‍यमंत्री योगी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा, ‘इस पवित्र धरा के कर्मशील एवं रचनाधर्मी लोगों से संवाद हेतु अत्यंत उत्सुक हूं।’

मुख्‍यमंत्री योगी आज से गुजरात व‍िधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार शुरु करेंगे। पाटन, बनासकांठा, अहमदाबाद व वडोदरा में मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ की जनसभाएं हैं। पाटन ज‍िले के बायड व‍िधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी जनसभा को संबोध‍ित करेंगे। इसके बाद बनासकांड ज‍िले के धानेरा व‍िधानसभा क्षेत्र में दो बजे मुख्‍यमंत्री योगी की रैली होगी। शाम चार बजे अहमदाबाद के धंधुका व‍िधानसभा क्षेत्र में योगी आद‍ित्‍यनाथ युवाओं में जोश भरेंगे और शाम को साढ़े पांच बजे से सीएम योगी वाघोड‍़ि‍या व‍िधानसभा क्षेत्र में जीत के ल‍िए हुंकार भरेंगे।

प्रचार अभियान में  पीएम मोदी के बाद सीएम योगी की सबसे अध‍िक मांग

पीएम मोदी के बाद सीएम योगी की गुजरात व‍िधानसभा चुनाव प्रचार के ल‍िए सबसे अध‍िक मांग है। सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘सृजन और संस्कार की पावन भूमि गुजरात के जनपद पाटन, बनासकांठा, अहमदाबाद व वडोदरा में आने का आज सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। सनातन संस्कृति की असंख्य स्मृतियों को संजोए इस पवित्र धरा के कर्मशील एवं रचनाधर्मी लोगों से संवाद हेतु अत्यंत उत्सुक हूं।’

Exit mobile version