Site icon hindi.revoi.in

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या की धमकी, ट्विटर संदेश पर हापुड़ पुलिस ने शुरू की जांच

Social Share

लखनऊ, 7 फरवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या करने की धमकी दी गई है। ट्विटर पर लेडी डॉन नाम के अकाउंट से यह धमकी भरा ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि ओवैसी तो एक मोहरा है, असली निशाना तो योगी आदित्यनाथ है। इस मामले में हापुड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यूपी पुलिस और हापुड़ पुलिस को टैग करते हुए किया गया ट्वीट

ट्विटर मैसेज को इस अकाउंट से यूपी पुलिस को भी टैग किया गया है, इसमें लिखा है कि अपनी टीम लगाओ। दिल्ली मत देखो, योगी मारा जाएगा। इसी में आगे ट्विटर हैंडल से अलीगढ़ पुलिस को टैग करते हुए लिखा गया है कि योगी आदित्यनाथ की जान खतरे में है।

ट्वीट में आगे लिखा है कि उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मेरठ निवासी सीमा सिंह योगी आदित्यनाथ को मारने का प्रण ले चुकी है। योगी आदित्यनाथ सूरज नही देख पाएंगे। सीमा सिंह यूपी अध्यक्ष भीम सेना की मानव बम बनकर आ रही है, जो योगी का संहार करेगी।

पुलिस ने साइबर सेल को सौंपी मामले की जांच

इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि यह हैंडल अब ट्विटर पर दिखाई नहीं दे रहा है। हापुड़ पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच साइबर सेल को दे दी है।

ओवैसी पर गत 3 फरवरी को हापुड़ में हुआ था हमला

गौरतलब है कि गत तीन फरवरी को मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हापुड़ में दो युवकों ने हमला किया था। ओवैसी की गाड़ी पर चार राउंड फायरिंग की गई। इस मामले में ओवैसी ने कहा था कि हमलावर ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोलीबारी की थी। घटना के बाद दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Exit mobile version