Site icon hindi.revoi.in

भारत में अलग-अलग पंथ और समुदाय, लेकिन ये विभाजन के लिए नहीं : योगी आदित्यनाथ

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

वाराणसी, 13 मई।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत में अलग-अलग पंथ और समुदाय हैं, परन्तु ये विभाजन के लिए नहीं हैं। ये सिर्फ मंजिल तक पहुंचने के लिए अलग-अलग मार्ग हैं। लक्ष्य सबका एक ही है वसुधैव कुटुंबकम। जो हम सबको जोड़ने का कार्य करता है। हम सभी को सदैव धर्म के मार्ग पर चलकर उसका अनुसरण करना चाहिए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन शुक्रवार को स्थानीय जंगमबाड़ी मठ में आयोजित वीर शैव सम्मेलन में श्री काशी पीठ के 87वें जगद्गुरु के रूप में डॉ. मल्लिकार्जुन शिवाचार्य स्वामी के पट्टाभिषेक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस मठ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित शताब्दी समारोह में आने का अवसर मिला था और आज प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के इस मठ में उन्हीं का प्रतिनिधि बन कर आए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम लोग महाभारत के अर्जुन की भांति

सीएम योगी ने जोर देते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम लोग महाभारत के अर्जुन की भांति हैं। जब कोई राष्ट्र सशक्त होता है तो वहां की धर्म भी सशक्त होता है। आज भारत मजबूती के साथ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘एक भारत, समर्थ भारत, सशक्त भारत’ के रूप व संकल्प के साथ दुनिया में आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के साथ सभी को जुड़ना होगा। वैश्विक मंच पर योग को मान्यता प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मिला है। 21 जून को पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है।

श्री काशी पीठ के 87वें जगद्गुरु के रूप में मल्लिकार्जुन शिवाचार्य स्वामी का पट्टाभिषेक

उन्होंने कहा कि काशी के जंगमबाड़ी का यह मठ ज्ञान परंपरा से जुड़ा है। काशी की पहचान बाबा विश्वनाथ से है। काशी में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बाबा विश्वनाथ का भव्य कॉरिडोर का निर्माण हुआ। अयोध्या में भी भव्य राम मंदिर बन रहा है। उन्होंने श्री काशी पीठ के 87वें जगद्गुरु के रूप में मल्लिकार्जुन शिवाचार्य स्वामी के पट्टाभिषेक के अवसर पर उनका प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत किया।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की और जंगमबाड़ी मठ में भगवान विश्वराध्य का विधि विधान से पूजन अर्चन भी किया। इस दौरान सीएम योगी को मठ प्रशासन की ओर से प्रसाद व धार्मिक वस्तुएं भेंट की गईं। पीठाधीश्वर जगद्गुरु शिवाचार्य डॉ. चंद्रशेखर महास्वामी ने उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मठ में देशभर से आए संत-महंतों से मुलाकात भी की।

Exit mobile version