Site icon hindi.revoi.in

हम सबको श्रीराम की भक्ति के साथ महर्षि वाल्मीकि ने सराबोर किया : योगी आदित्यनाथ

Social Share

लखनऊ, 9 अक्टूबर। महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर वाल्मीकि मंदिर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने महर्षि की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा, ‘महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर सभी को बधाई देता हूं। आज शरद पूर्णिमा है। आज के दिन मान्यता है कि चंद्रमा सबसे अधिक चमकीला होता है और धरती के सबसे करीब भी होता है। इसके अपने आध्यात्मिक पहलू हैं। इस धराधाम पर चांद जैसी शीतलता प्रदान करके हम सबको मार्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की भक्ति के साथ सराबोर करने वाले त्रिकालदर्शी ऋषि महर्षि भगवान वाल्मीकि की जयंती आज है।’

उन्होंने कहा, ‘सब जानते हैं कि महर्षि वाल्मीकि ने ही हम सबका भगवान राम के साथ साक्षात्कार करवाया। भगवान राम पर पहले महाकाव्य की महर्षि वाल्मीकि ने रचना की। वाल्मीकि रामायाण को आधार बनाकर भगवान के पावन चरित्र को जन-जन तक पहुंचाने का अगर किसी को श्रेय जाता है तो त्रेता युग में महर्षि वाल्मीकि को और कलयुग में संत गोस्वामी तुलसीदास जी को।

सीएम योगी ने कहा, ‘महर्षि वाल्मीकि ने अपनी अमर रचना के माध्यम से भगवान राम के चरित्र को दुनिया को पहुंचाकर उनमें सकारात्मक भाव का संचार करने का काम किया है। भगवान राम का अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। महर्षि वाल्मीकि का पावन धाम है। उनकी साधना स्थली चित्रकूट में है। कितना अच्छा संयोग है कि वनवास के समय भगवान ने चित्रकूट में समय व्यतीत किया था। उसी चित्रकूट में राजापुर में तुलसीदास जी की जन्मस्थली है। सरकार दोनों संतों के स्थलों को विकसित कर रही है। पाहड़ी पर लोग जा सकें, इसके लिए रोप-वे का भी निर्माण किया जा रहा है।’

मुख्यमंत्री ने कहा,  ‘हमारे सामने वाल्मीकि जन्मोत्सव समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने वाल्मीकि समुदाय से जुड़ी समस्या का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। सरकार ने इस समुदाय के लिए एक आयोग का गठन किया है। आयोग के चेयरमैन से कहा कि समय-समय पर रिपोर्ट बनाकर देते रहेंगे तो हम उसपर कार्यवाही भी करते रहेंगे।’

सीएम योगी ने कहा, ‘वाल्मीकि समाज के उत्थान के लिए सरकार कार्य करेगी। सबके स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता करने वाले बाल्मीकि समाज के लोगों के कल्याण के लिए राज्य और केंद्र सरकार के स्तर पर कार्य किया जा रहा है। यह आयोग समाज से जुड़ी समस्याओं की रिपोर्ट जितना जल्दी प्रस्तुत करेगा, हमारी सरकार उसे उतनी ही शीघ्रता से पूर्ण करेगी।’

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन, विधायक योगेश शुक्ल, नीरज बोरा, अम्बरीश रावत, महापौर संयुक्ता भाटिया के अलावा, वाल्मीकि जन्मोत्सव समित के नरेश वाल्मीकि व सौरभ वाल्मीकि समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version