लखनऊ, 12 मार्च। उत्तर प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से लगातार दूसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए तैयार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समरोह अब रंगों के त्यौहार होली के बाद होगा। सरकारी सूत्रों का कहना है कि उसके पूर्व सीएम योगी रविवार, 13 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जाएंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर उन्हें शपथ समारोह का निमंत्रण देंगे।
गौरतलब है कि सीएम योगी ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक के बाद राजभवन जाकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा देने के बाद भाजपा गठबंधन के 273 विधायकों की सूची भी सौंप दी थी। उसके बाद ही प्रदेश में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। शुक्रवार को ही सरकारी महकमे में यह चर्चा फैली कि शपथ समारोह होली के पहले ही आयोजित किया जा सकता है, लेकिन आज इन अटकलों पर विराम लग गया।
नए डिप्टी सीएम की नियुक्ति को लेकर अटकलें तेज
इस बीच नए डिप्टी सीएम की नियुक्ति और राज्य स्तर पर बीजेपी की सांगठनिक कमान में संभावित बदलाव को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं। नए डिप्टी सीएम की नियुक्ति को लेकर चर्चा इसलिए हो रही है को योगी आदित्यनाथ के दो नायबों में एक केशव चंद्र मौर्य को कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से पराजय झेलनी पड़ी है। वहीं दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा अच्छे अंतर से जीत हासिल करने में सफल रहे हैं।
41.29 फीसदी मतों के साथ भाजपा ने हासिल किया पूर्ण बहुमत
इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने खुद की 255 सहित सहयोगियों के साथ मिलकर 273 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया है जबकि मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिलीं और उसके गठबंधन की कुल सीटें 125 रहीं। प्रदेश में भाजपा को 41.29 प्रतिशत मत मिले जबकि समाजवादी पार्टी को 32.03 फीसदी और बहुजन समाज पार्टी को 12.88 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं।