Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से लड़ सकते हैं चुनाव

Social Share

लखनऊ, 12 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ती जा रही है। एक तरफ सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों – स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान सहित लगभग आधा दर्जन विधायकों ने दो दिनों के अंदर भाजपा छोड़ने का फैसला किया है वहीं अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रामनगरी अयोध्या सीट से चुनाव लड़ाने की खबर सामने आ रही है। भाजपा के शीर्ष सूत्रों का फिलहाल यही कहना है।

गौरतलब है कि वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद थे। फिर सीएम बनने के लिए विधान परिषद से उनकी एंट्री कराई गई थी। विधान परिषद के लिए योगी निर्विरोध चुने गए थे।

सीएम योगी के लिए वाराणसी और मथुरा के नामों पर भी चर्चा

अब तक इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि योगी आदित्यनाथ कहां से चुनाव लड़ेंगे। इनमें शिव की नगरी काशी (वाराणसी) और अयोध्या के साथ श्री कृष्ण नगरी मथुरा का नाम भी चर्चा में था। लेकिन इस तीनों नामों में अयोध्या के नाम पर मुहर लगती प्रतीत हो रही है।

माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ के राज्य की बागडोर थामने के बाद ही अयोध्या के विकास कार्यों में तेजी आई। अयोध्या नगरी न सिर्फ विकास कार्यों से फलीभूत हुई बल्कि राम मंदिर जैसे बड़े मुद्दे पर नतीजा आया और वर्तमान में यहां मंदिर निर्माण के कार्य को भी गति मिल रही है।

Exit mobile version