Site icon Revoi.in

उत्तर प्रदेश : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने ग्रहण किया कार्यभार, बोले – यूपी को प्रथम राज्य बनाने का लक्ष्य

Social Share

लखनऊ, 30 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है राज्य में पिछले कुछ वर्षों से तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं और विभिन्न विकास परियोजनाओं में प्रदेश को शीर्ष स्थान पर पहुंचाना ही उनका प्रथम लक्ष्य है। गुरुवार को यहां लोक भवन स्थित मुख्य सचिव कार्यालय में निवर्तमान मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी से कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब 1984 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर ने ये बातें कहीं।

सबसे पहले सफाई का परिवर्तन होगा

दुर्गा शंकर ने कहा, ‘सबसे पहले सफाई का परिवर्तन होगा, यही मेरा सबसे बड़ा प्रयास होगा। स्वच्छ भारत मिशन पहले पीछा था, अब बेहतर काम हुआ है, जिसमें यूपी पांचवा स्थान प्राप्त कर चुका है। सब जगह परिवर्तन हुआ है, शत प्रतिशत ओडीएफ प्लस हुआ है।’

उन्होंने कहा, ‘गरीबों को मकान देने में स्मार्ट सिटी के लक्ष्य को भी हमने पूरा किया है। स्मार्ट सिटी के काम को हम हर शहर से जोड़ने का काम एक मिशन के रूप में काम करेंगे। पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से देश मे 28 लाख लोगों को जोड़ा गया है। यूपी में 8 लाख लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया है, इसमें और तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा। सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से भी यूथ महिला को निर्भर करने के काम को आगे बढ़ाएंगे। अफसरों के साथ अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा करूंगा औ मेरा लक्ष्य होगा कि प्रथम राज्य यूपी को बनाऊं।’

यूपी में सबको जल्द से जल्द लगाई जाएगी वैक्सीन

मुख्य सचिव ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग को आश्वस्त किया है कि यूपी में सबको जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जाएगी। चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा और विधानसभा चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से होगा।

हर क्षेत्र में ब्यूरोक्रेसी के साथ मिलकर काम करेंगे

दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि यूपी में मेट्रो के काम को तेजी से आगे बढ़ाया गया है। स्वास्थ्य विभाग, युवाओं को रोजगार देने, किसानों की समस्या दूर करने में बेहतर काम करेंगे। यूपी में अफसरों का बहुत बड़ा तंत्र है, ब्यूरोक्रेसी के साथ मिलकर युवाओं को रोजगार देने सहित अन्य कामकाज को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाएंगे। हर क्षेत्र में सबके साथ मिलकर काम करेंगे।’

पीएम मोदी के करीबी माने जाते हैं दुर्गा शंकर मिश्र

उल्लेखनीय है कि 1984 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं और वह इस समय केंद्र सरकार में शहरी विकास मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात थे। पीएमओ सहित तमाम महत्वपूर्ण विभागों में प्रशासनिक सुधार सहित सरकार के तमाम महत्वपूर्ण योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।

सेवानिवृत्ति से पहले दिया गया एक वर्ष का सेवा विस्तार

यही वजह है कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में दुर्गा शंकर को सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले ही सेवा विस्तार देते हुए प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाए जाने को मंजूरी दी थी। नियुक्ति एवं कार्मिक मंत्रालय, भारत सरकार की तरफ से बुधवार को उन्हें उत्तर प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया था। वह गुरुवार की सुबह राजधानी लखनऊ पहुंचे और केंद्रीय चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा सहित अन्य अफसरों के साथ चुनावी तैयारियों की बैठक भी की। उसके बाद दिन में उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया।