Site icon Revoi.in

यूपी : यूक्रेन से स्वदेश लौटे छात्र-छात्राओं से मिले मुख्यमंत्री योगी

Social Share

लखनऊ, 6 मार्च। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से स्वदेश वापसी करने वाले प्रदेश के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की और उनका हालचाल लिया। रविवार को अपने पांच कालीदास मार्ग स्थित सीएम के सरकारी आवास 50 छात्र-छात्राओं से यह मुलाकात हुई। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे।

छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री से संकटग्रस्त यूक्रेन के हालात पर अपने अनुभव साझा किए और केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं को यूक्रेन से सकुशल प्रदेश वापस लाया जा सका है।

सीएम योगी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार यूक्रेन में फंसे अपने एक-एक नागरिक की सकुशल स्वदेश वापसी के लिए प्रतिबद्ध है। ‘आपरेशन गंगा’ के तहत अब तक 13 हजार से अधिक भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकाला जा सका है, जिनमें उत्तर प्रदेश के करीब 1,400 छात्र-छात्राएं शामिल है। मुख्यमंत्री से आज मिलने वाले छात्र-छात्राओं में लखनऊ के अलावा गोरखपुर और कानपुर के विद्यार्थी भी शामिल थे।