Site icon hindi.revoi.in

यूपी : मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर से अखंड ज्योति रथ किया रवाना

Social Share

गोरखपुर, 4 दिसम्बर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार को अपने गृह जनपद में अखंड ज्योति को प्रज्वलित किया। सीएम योगी गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने प्रात:कालीन दिनचर्या पूजा तथा गौ सेवा के बाद अखंड ज्योति को प्रज्वलित करने के बाद इसके रथ को भी रवाना किया। सीएम योगी ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर से अखंड ज्योति रथ को रवाना किया। उन्होंने इस दौरान रथ में दीप प्रज्वलित किया। गोरखनाथ मंदिर से रवाना होने वाला यह अखंड ज्योति रथ शोभा यात्रा में शामिल होगा।

मुख्यमंत्री योगी ने जनता दरबार में फरियादियों से बात की। समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। पुलिस और राजस्व से जुड़ी शिकायतों की संख्या अधिक रही। गोरखपुर में शनिवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की शोभायात्रा निकलेगी। जिसमें शहर से गणमान्य लोगों के साथ गोरखनाथ मंदिर तथा महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

सीएम योगी ने इससे पहले बीते शुक्रवार को गोरखपुर को एक बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी अनुराग सिंह ठाकुर के साथ लंबे समय से उपेक्षित गोरखपुर दूरदर्शन केन्द्र को फिर से शुरू कराया। अब इस केन्द्र के कार्यक्रमों से अब सिर्फ पूर्वांचल की नहीं बल्कि नेपाल व बिहार तथा देश के कोने-कोने तक भोजपुरी पहुंचेगी। गोरखपुर दूरदर्शन के अर्थ स्टेशन (भू-उपग्रह केन्द्र) का शुक्रवार को लोकार्पण किया गया।

11 दिसंबर से इस अर्थ स्टेशन के जरिये प्रतिदिन एक घंटे के भोजपुरी कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इटावा, लखीमपुर व बहराइच में 10-10 किलोवाट के एफएम स्टेशन को भी शुरू किया गया।

Exit mobile version