Site icon hindi.revoi.in

मुख्यमंत्री योगी की घोषणा – यूपी में आ रहा है 32.92 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट

Social Share

लखनऊ, 10 फरवरी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां वृंदावन योजना में प्रारंभ  यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए दावा किया कि राज्य को 32.92 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है, जबकि सरकार ने लक्ष्य 23 लाख करोड़ रुपये रखा था यानी लक्ष्य से कई गुना अधिक निवेश हासिल करने में सफलता मिलाी।

सीएम योगी ने बताया, ‘यूपी में इस निवेश कुंभ में अब तक  18,643 MoU साइन हुए हैं, इसमें 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए। इसके जरिए 92 लाख 50 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। ये निवेश एनर्जी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, आईटी, टूरिज्म, पॉवर जनरेशन, हेल्थ केयर, फूड, डेयरी समेत कई सेक्टर शामिल हैं।’

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, टनिवेशकों के लिए हमने कई काम आसान किए हैं, ऑनलाइन सिंगल विंडो पोर्टल 406 सेवाएं उपलब्ध करा रहा है, निवेश सारथी एप के जरिए जिज्ञासाओं का समाधान की सुविधा दे रहा है, यूपी ने बीते 5 साल में निर्यात को दोगुना बढ़ाया। प्रदेश बेहतरीन कानून-व्यवस्था के लिए जाना जा रहा है।’

Exit mobile version