Site icon hindi.revoi.in

यूपी : मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश यादव को किया फोन, पूछी कुशलक्षेम

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 23 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव से कोरोना संक्रमित हुयी उनकी पत्नी और बेटी के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुये उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर दी गयी जानकारी के मुताबिक योगी ने कल रात राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश से फोन पर बात कर उनके और परिवार के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि अखिलेश की पत्नी एवं पूर्व सांसद डिम्पल यादव और उनकी पुत्री टीना कोरोना संक्रमित हो गये हैं। इस बीच बुधवार को अखिलेश की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी।

योगी ने अखिलेश से उनके परिवार के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये परिवार के सदस्यों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। गौरतलब है कि अखिलेश उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में मैनपुरी से एटा तक समाजवादी विजय रथ यात्रा पूरी कर गुरुवार को अलीगढ़ के इगलास में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ संयुक्त रैली में शिरकत करेंगे।

इससे पहले डिपंल ने बुधवार को ट्वीट किया था, ‘मैंने कोविड जांच करायी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैंने पूर्ण टीकाकरण कराया है। फिलहाल कोई लक्षण भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को पृथकवास में रखा है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे जल्दी अपनी जांच कराएं।

सरकार के बयान में अखिलेश की पुत्री के भी संक्रमित होने की जानकारी है, लेकिन डिंपल के ट्वीट में ऐसी कोई जानकारी नही हैं। गौरतलब है कि महामारी की पिछली लहर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी संक्रमित हुए थे। अखिलेश इस समय समाजवादी विजय रथ यात्रा पर मैनपुरी में हैं।

Exit mobile version