Site icon Revoi.in

उत्तर प्रदेश : कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी ने किया पोलियो अभियान का शुभारंभ

Social Share

गोरखपुर, 20 मार्च। उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को गोरखपुर में पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने पूर्वाह्न 10 बजे महिला जिला चिकित्सालय के सामने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की।

28 मार्च तक 3.40 करोड़ बच्चों को पिलाई जाएगी ‘दो बूंद जिंदगी की’ 

पल्स पोलियो महाअभियान के तहत 20 मार्च से 28 मार्च तक यूपी में 3.40 करोड़ बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए 1.10 लाख बूथ बनाए गए हैं। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई ने बताया कि अभियान के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने के लिए सोमवार से घर-घर टीमें भेजी जाएंगी।

सभी अभिभावकों से अपील की गई है कि वह बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए पल्स पोलियो ड्राप जरूर पिलाएं। सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि अभियान को बेहतर ढंग से चलाया जाए और कहीं कोई लापरवाही न हो। सभी जरूरी तैयारियां पहले की तरह पूरी कर ली जाएं। घर-घर भेजी जा रही टीमों ने कितने बच्चों को ड्राप पिलाई इसकी सघन मानीटरिंग भी की जाए। पांच वर्ष तक के शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप जरूर पिलाई जाए।