नई दिल्ली, 3 अगस्त। केंद्र सरकार ने बीएसएफ के निवर्तमान डीजी नितिन अग्रवाल की समयपूर्व वापसी के बाद शनिवार को दलजीत सिंह चौधरी को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का नया प्रमुख नियुक्त कर दिया और उन्होंने देर शाम अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया।
सशस्त्र सीमा बल के डीजी हैं दलजीत सिंह चौधरी
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी, नियमित पदधारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक बीएसएफ महानिदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। दलजीत सिंह चौधरी मौजूदा समय सशस्त्र सीमा बल (SSB) के महानिदेशक हैं। यह बल नेपाल और भूटान के साथ भारत की सीमाओं की रक्षा करता है।
SHRI DALJIT SINGH CHAWDHARY, IPS TAKES OVER THE CHARGE AS DIRECTOR GENERAL BORDER SECURITY FORCE
Today, Shri Daljit Singh Chawdhary, IPS Director General SSB took over the additional charge of Director General Border Security Force, the largest Border Guarding Force of the… pic.twitter.com/NRHxrbmFXy
— BSF (@BSF_India) August 3, 2024
नितिन अग्रवाल व उनके डिप्टी को उनके मूल कैडर में वापस भेजा गया
उल्लेखनीय है कि नितिन अग्रवाल को केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार को उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया गया था। एसीसी (Appointments Committee of the Cabinet) ने नितिन अग्रवाल के डिप्टी और स्पेशल डीजी (पश्चिम) योगेश बहादुर खुरानिया को भी उनके मूल कैडर ओडिशा में तत्काल वापस भेजने का आदेश दिया था।
जम्मू में कई आतंकी हमलों के बाद लिया गया फैसला
दरअसल, बीएसएफ के दो शीर्ष अधिकारियों को हटाने का केंद्र सरकार का फैसला भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जम्मू क्षेत्र में हालिया आतंकवादी हमलों के बाद आया है। इन हमलों में सेना और सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ कई नागरिकों की भी मौत हुई हैं। गौरतलब है कि बीएसएफ भारत के पश्चिम में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर और पूर्व में बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है।