Site icon hindi.revoi.in

यूपी : कैबिनेट मंत्रीद्वय राकेश सचान व संजय निषाद ने बढ़ाई योगी सरकार की मुसीबत, जानिए क्या है वजह

Social Share

लखनऊ, 7 अगस्त। उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर मंत्रियों से जुड़े पुराने मामले अब सरकार के लिए किरकिरी का कारण बनते जा रहे हैं।

इस क्रम में यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के खिलाफ गोरखपुर के सीजेएम कोर्ट ने जहां गैर जमानती वारंट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर 31 साल पुराने मामले में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान पर भी कोर्ट का डंडा चला है। अवैध असलहा रखने के मामले में अदालत में सचान शनिवार को पेश हुए थे, लेकिन फैसला आने से पहले ही वह जेल से खिसक गए थे।

संजय निषाद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को गिरफ्तार कर 10 अगस्त तक कोर्ट में पेश करने के लिए दिए आदेश जारी किया गया है। उनके खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। अदालत ने उन्हें हर हाल में दस अगस्त तक कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। 2015 में निषादों के आरक्षण के देने की मांग के आंदोलन के दौरान उग्र होने पर मुकदमा दर्ज हुआ था। संजय निषाद के ऊपर भीड़ को भड़काने का आरोप है। इसको देखते हुए अब अदालत ने गोरखपुर की CJM कोर्ट ने NBW जारी किया है।

सजा सुनाए जाने से पहले ही कोर्ट से निकले राकेश सचान

उधर 31 साल पुराने मामले में राकेश सचान को सजा सुनाई गई थी। आरोप है कि कुछ लोग वकील की पोशाक में कोर्ट में घुसे और हंगामा करने लगे। इसी दौरान राकेश सचान अदालत के आदेश की प्रति भी अपने साथ ले गए। अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट आलोक यादव के निर्देश पर पेशकार ने सचान के खिलाफ तहरीर दी है।

सपा ने पूछा – अब सीएम योगी क्या अपने मंत्री के घर बुलडोजर चलवाएंगे?

राकेश सचान के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोल दिया है।सपा ने कहा है कि अब सीएम योगी क्या अपने मंत्री के घर पर बुलडोजर चलवाने का काम करेंगे।

Exit mobile version