Site icon Revoi.in

यूपी के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सड़क हादसे में घायल, हाथ और पैर में लगी चोट

Social Share

मिर्जापुर, 27 सितम्बर। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल बुधवार की दोपहर सड़क हादसे में घायल हो गए। उनके सीने, पैर और हाथ में चोट आई है। उन्हें मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल लाया गया है। वहां डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है।

‘अपना दल’ के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल लखनऊ से मिर्जापुर आ रहे थे, तभी मेजा रोड पास के पास एक बाइक सवार को बचाने में अचानक आगे चल रही गाड़ी ने ब्रेक मारा और आशीष पटेल की गाड़ी तेज रफ्तार से टकरा गई। बताया जाता है कि एयर बैग नहीं खुलने से आशीष पटेल भी चोटिल हो गए।

योगी सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री आशीष पटेल लखनऊ से मिर्जापुर अपने काफिले के साथ आ रहे थे। इसी दौरान प्रयागराज के मेजा में काफिले के आगे अचानक एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार ने ब्रेक मारा तो आशीष पटेल का ड्राइवर भी अनियंत्रित हो गया और पीछे से जाकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि आशीष पटेल की गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे की खबर अधिकारियों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। मेजा के स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत आशीष पटेल को दूसरी गाड़ी से मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया। आशीष के पहुंचने से पहले ही अस्पताल में सीनियर डॉक्टर पहुंच गए। वहां उनकी जांच हो रही है। उनके सीने, हाथ और पैर में चोट लगी है। उनका एक्सरे किया गया।

शादी की वर्षगांठ मनाने के लिए मिर्जापुर आ रहे थे आशीष

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज ही आशीष पटेल की शादी की  वर्षगांठ भी है। मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल भी मिर्जापुर में ही मौजूद हैं। आशीष पटेल अपना वैवाहिक वर्षगांठ मनाने के लिए ही मिर्जापुर जा रहे थे।