Site icon hindi.revoi.in

विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से पहले हुई यूपी कैबिनेट की बैठक, दोनों डिप्टी सीएम रहे मौजूद

Social Share

लखनऊ, 30 जुलाई। यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र का आज यानी मंगलवार को दूसरा दिन है। आज यूपी सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता मे आज कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे। इसकी जानकारी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने खुद भी सोशल साइट पर तस्वीर पोस्ट कर दी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्‍ना आज यानी 30 जुलाई को अनुपूरक बजट सदन में पेश करेंगे। इसके बाद 1 अगस्त को इसे पारित किया जाएगा। इस बजट में यूपी सरकार अन्य विभागों की जरूरी परियोजनाओं को भी पूरा करने का इंतजाम करेगी।

वहीं, उपचुनाव से पेश हो रहे अनुपूरक बजट में योगी सरकार प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए भी पिटारा खोल सकती है। जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों की सुविधाओं के लिए सरकार बड़ी धनराशि खर्च करेगी। इसका प्रावधान अनुपूरक बजट में किया जा सकता है। बजट पेश करने से पहले योगी की कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में करीब 30 हजार करोड़ के बजट को मंजूरी मिलने की संभावना थी।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ”लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व कैबिनेट मंत्री गणों के साथ जनता के विकास से जुड़ें विषयों पर आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में सम्मिलित हुआ।”

Exit mobile version