Site icon hindi.revoi.in

यूपी उपचुनाव : आजम खान ने की मार्मिक अपील, कहा- ‘अब मेरे साथ धोखा मत करना, मेरे पास वक्त नहीं’

Social Share

रामपुर, 28 नवंबर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और मुरादाबाद मंडल में पार्टी के कद्दावर आजम खान अपनी पार्टी को रामपुर सदर विधानसभा उप चुनाव में जीत दिलाने की खातिर जी-जान से जुट गए हैं। भड़काऊ भाषण देने के मामले में तीन वर्ष की सजा होने के कारण आजम खां के विधानसभा से अयोग्य घोषित होने पर रामपुर में पांच दिसंबर को मतदान होना है। यहां के समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी आजम खां के बेहद करीबी आसिम राजा हैं।

आजम खां अब दिन रात आसिम राजा के पक्ष में प्रचार करने में लगे हैं। समाजवादी पार्टी के सभी बड़े नेता मैनपुरी में डटे हैं तो आजम खां ने अकेले ही रामपुर में मोर्चा संभाल रखा है। उनको यहां पर अखिलेश यादव के साथ ही जयंत चौधरी और चंद्रशेखर के आगमन का इंतजार है। इस बीच वह आसिम राजा के पक्ष में इन दिनों चुनावी सभा के साथ नुककड़ सभाएं भी कर रहे हैं।

आजम खां ने सोमवार को एक चुनावी सभा में बेहद मार्मिक अपील की है। आसिम राजा के समर्थन में इस सभा में आजम खां ने लोगों से कहा कि अब मेरे साथ धोखा मत करना। मेरे पास धोखा खाने का वक्त नहीं है। आसिम राजा को जीत दिलाकर मेरी जगह पर विधानसभा भेज दो। इनको लोकसभा उप चुनाव में तो धोखा ही मिला है।

मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां ने चुनावी जनसभा में 27 महीने तक जेल में रहने का दर्द भी बयां किया। आजम खां ने कहा कि आप लोग मेरे खून के आंसूओं का बदला चुनाव में लेना। मैं तो आज तक ना जान पाया कि मेरा कसूर क्या है, यह सरकार मेरी जान की दुश्मन क्यों बनी है।

Exit mobile version