Site icon hindi.revoi.in

यूपी उपचुनाव: BJP ने जारी की 7 उम्मीदवारों की लिस्ट, कटेहरी से धर्मराज निषाद को दिया टिकट, देखें सूची

Social Share

लखनऊ, 22 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 7 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने गाजियाबाद से महानगर के बीजेपी अध्यक्ष संजीव शर्मा को टिकट दिया है। वहीं करहल सीट से अनुजेश यादव चुनाव लड़ेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है।

इसके अलावा खैर (अजा) सीट से सुरेंद्र दिलेर, करहल अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल , कटेहरी धर्मराज निषाद और मझवा सुचिस्मिता मौर्या को टिकट दिया है। बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी भी इस उपचुनाव में दो सीटें मांग रही थी।

लेकिन जो सूची आई है उससे साफ है कि निषाद पार्टी को कोई सीट नहीं दी गई है। पिछली बार कटहरी की सीट पर निषाद पार्टी का उम्मीदवार लड़ा था। इसके अलावा निषाद पार्टी के उम्मीदवार को भाजपा ने मझवां की सीट पर अपने सिंबल पर लड़ाया था। इसी आधार पर संजय निषाद दोनों सीट इस उपचुनाव में मांग रहे थे।

Exit mobile version