प्रयागराज, 7 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की फाइनल डेटशीट जारी कर दी गई है। परिषद की तरफ से बताया गया है कि यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होंगी और नौ मार्च को समाप्त होंगी।
पिछली बार की तुलना में कम पंजीकरण
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,08,206 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। यह संख्या 2023 की तुलना में कम है। पिछली बार बोर्ड परीक्षा के लिए 58,84,634 छात्रों ने पंजीकरण कराया था।
सभी तिथियों पर दो पालियों में आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं
यूपी बोर्ड की ओर से जारी बयान के अनुसार कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं सभी तिथियों पर दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली पूर्वाह्न 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
2024 में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई pic.twitter.com/uSxXJgtQq2
— Dibyakant Shukla (@DibyakantShukla) December 7, 2023
यूपीएमएसपी 10वीं बोर्ड परीक्षा पहली पाली में हिन्दी और प्राथमिक हिन्दी विषयों और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा सैन्य विज्ञान विषय के साथ शुरू होगी। पहले दिन दूसरी पाली में कक्षा 10 की वाणिज्य विषय की परीक्षा और कक्षा 12 की हिन्दी और सामान्य हिन्दी की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
प्रयोगात्मक परीक्षाएं 5 जनवरी से होंगी
यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के लिए प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूल स्तर पर मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापकों द्वारा पांच जनवरी से 12 जनवरी, 2024 तक आयोजित की जाएगी। वहीं कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 25 जनवरी से एक फरवरी और दो फरवरी से नौ फरवरी, 2024 तक दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
इन स्टेप्स की मदद से हासिल करें टाइम टेबल
- स्टेप 1 : सबसे पहले छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
- स्टेप 2 : इसके बाद होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3 : अब चार्ट इंटर परीक्षा की तारीख वाले लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 4 : इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी।
- स्टेप 5 : अब आप टाइम टेबल को चेक करें और उसे डाउनलोड करें।
- स्टेप 6 : अंत में विद्यार्थी टाइम टेबल का प्रिंट निकाल लें।