Site icon hindi.revoi.in

यूपी बोर्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार, इस बार अप्रैल के तीसरे हफ्ते में आ जाएगा हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट

Social Share

लखनऊ, 11 अप्रैल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) इस बार पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। दरअसल, इसी माह के तीसरे सप्ताह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड रिजल्ट घोषणा कर दी जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल के तीसरे सप्‍ताह में यूपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्‍ट जारी करने के लिए तैयार है। इसके साथ ही कई वर्षों में पहली बार रिजल्ट इतनी जल्दी घोषित किया जाएगा।

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम निर्धारित तिथि एक अप्रैल से पहले ही पूरा हो गया है। कक्षा 10वीं और 12वीं की 3 करोड़ 19 लाख से ज़्यादा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 14 दिन में पूरा हुआ है और अब बोर्ड रिजल्‍ट जारी करने के लिए तैयार है।

छुट्टियों के दिनों में भी चेक हुईं कॉपियां

राज्‍य के कुल 1,43,933 शिक्षकों ने कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा किया है। इस वर्ष पहली बार यूपी बोर्ड की आंसर कॉपियों का मूल्यांकन रविवार और अवकाश के दिनों में भी हुआ है। बोर्ड ने जल्‍द से जल्‍द मूल्‍यांकन पूरा करने के लिए ऐसा किया है।

30 वर्षों बाद बिना किसी बाधा के नकल विहीन हुईं परीक्षाएं

इस बार 30 साल बाद बिना किसी बाधा के परीक्षा कराने का रिकॉर्ड भी यूपी बोर्ड ने बनाया है। 30 साल में पहली बार परीक्षाएं बिना पेपर लीक हुए या बिना कोई पेपर रद हुए सम्पन्न हुई हैं। शिक्षा विभाग के साथ STF ने भी परीक्षाओं पर नज़र रखी थी और सरकार ने संगठित नकल कराने वालों पर NSA लगाने का फैसला किया था।

Exit mobile version