Site icon Revoi.in

यूपी बोर्ड : 16 फरवरी से शुरू होंगी इंटर और हाईस्कूल की परीक्षाएं

Social Share

लखनऊ, 9 जनवरी। यूपी बोर्ड 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से होंगी। प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने सोमवार की शाम यह जानकारी दी।

गुलाब देनी ने छात्र-छात्राओं से कहा है कि वे मन लगाकर व पूरी मेहनत से परीक्षाओं की तैयारी करें और अच्छे अंक प्राप्त करें। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओ को नकलविहीन बनाने की तैयारियां की गई हैं। परीक्षाओ के समय नियमित रूप से मानिटरिंग की जाएगी।

इस बार जीपीएस युक्त गाड़ियों में भेजे जाएंगे प्रश्न पत्र

इस बार बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र जीपीएस युक्त गाड़ियों में भेजे जाएंगे ताकि रास्ते में पेपर लीक होने की संभावना न रहे। हर जिले का रूट मैप तैयार किया जाएगा और प्रश्न पत्र यहां तक पहुंचने का समय भी तय होगा।

रास्ते में गाड़ी रुकने पर इसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिल जाएगी

रास्ते में रुकने पर इसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिल जाएगी। वहीं जहां पर्चे रखे जाएंगे, वहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त कैमरे लगाए जाएंगे और कोई भी हलचल होने पर कंट्रोल रूम समेत अधिकारियों को अलर्ट पहुंच जाएगी।