Site icon hindi.revoi.in

UP Board Exams : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं से शुरू, मुख्यमंत्री योगी ने दी शुभकामनाएं

Social Share

लखनऊ, 17 फरवरी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आज गुरुवार से शुरू हो गई है। सूबे के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनांए दी हैं। उन्‍होंने कहा यूपी बोर्ड समेत अन्य शैक्षिक बोर्डों की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे विद्यार्थियों को मेरी स्नेहपूर्ण शुभकामनाएं! आप सभी लोग बिना किसी तनाव के पूरे मन से परीक्षा में शामिल होइए। आपके द्वारा किए गए परिश्रम से निश्चित ही मनोनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे।

पहले दिन हाईस्कूल में हिंदी की परीक्षा सुबह आठ बजे से 11.15 मिनट तक होगी। जबकि इंटर में सैन्य विज्ञान और दूसरी पाली में 2 से 5.15 बजे हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा है। बोर्ड परीक्षा में नकल पर निगरानी के लिए सभी केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लिंक किया गया है। जिस पर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से भी निगरानी की जाएगी। बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की हेराफेरी व उनके दुरुपयोग को रोकने के लिए इस बार वर्ष क्रमांक, सुरक्षा कोड और उत्तर पुस्तक को दो रंग में दिया जा रहा है।

हाईस्कूल ‘अ’ गहरे लाल रंग में लिखा हुआ है। हाईस्कूल ‘ब’ मजेंटा पिंक में है। इंटर की ‘अ’ वायलेट डार्क रंग और ‘ब’ कापी ब्राउन डार्क रंग में मिलेगी। हाईस्कूल में सावधानी से भरें ओएमआर शीट हाईस्कूल में छात्र-छात्राओं को इस बार ओएमआर शीट पर 20 अंकों की परीक्षा देनी होगी। यदि किसी छात्र की ओएमआर शीट पर कोई त्रुटि हो जाती है तो उसके लिए यूपी बोर्ड ने दूसरी पीले रंग की ओएमआर शीट देने की व्यवस्था की है। छात्र-छात्राओं को ओएमआर शीट भरते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। ताकि कोई गलती न हो। इस पर किसी भी तरह की ओवर राइटिंग व कटिंग होने पर अंक नहीं मिलेंगे।

1- मोबाइल या किसी भी तरह की इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर परीक्षा देने मत जाएं।

2- प्रवेश पत्र और पेन, पेंसिल के अलावा कुछ भी मत रखें।

3- अपने साथ पारदर्शी बाक्स रख सकते हैं।

4- सबसे पहले प्रश्नपत्र को ध्यान से पढ़ें, उसमें दिए निर्देश को समझने के बाद ही उत्तर लिखें।

5- खंडवार प्रश्नों का उत्तर खंडवार ही लिखें।

6- प्रश्नपत्र में जिन प्रश्नों का उत्तर स्पष्ट है, उसे पहले लिखने की कोशिश करें।

7- सभी प्रश्न को हल करें।

यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल आदि की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 18001805310 और 19001805312 की जा सकती है। इसके अलावा 9415866899 वाट्सएप भी किया जा सकता है।

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जिले में सभी केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से जोड़ दिया गया है। स्ट्रांग रूम से लेकर परीक्षा कक्ष में इस कैमरे से निगरानी की जा रही है। जिला स्तर पर राजकीय जुबली इंटर कालेज में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां 11 कंप्यूटर लगाए गए हैं। एक कंप्यूटर पर 12 केंद्रों को देखा जा रहा है।

चार जोनल मजिस्ट्रेट, 5122 कक्ष निरीक्षक की तैनाती परीक्षा के लिए चार जोनल मजिस्ट्रेट, 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 126 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, छह सचल दल, 127 केंद्र व्यवस्थापक और 5122 कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है। जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम का नंबर 0522- 4008173 है।

Exit mobile version