Site icon hindi.revoi.in

UP Board Exam:आज संपन्न हो जायेगी यूपी बोर्ड परीक्षा, मूल्यांकन को लेकर शुरू हुई तैयारियां

Social Share

प्रयागराज, 9 मार्च। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 22 फरवरी को शुरु हुयीं हाईस्कूल एवं इंटरमीडियेट की परीक्षायें शनिवार को संपन्न हो जायेंगी। परीक्षा के अंतिम दिन दोनों पालियों में दो लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

नौ मार्च तक कुल 16 दिन तक यह परीक्षा चली। हालांकि परीक्षा के दौरान कई दिन गैप भी रहा। शनिवार को प्रथम पाली हाईस्कूल में गुजराती, उर्दू, पंजाबी आदि विषयों की परीक्षा 3409 केंद्रों एवं इंटर की व्यवसायिक वर्ग के विषयों की परीक्षा 1091 परीक्षा केंद्रों पर होगी।

इनमें हाईस्कूल में 63508 एवं इंटर में 32,475 समेत कुल 95983 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। द्वितीय पाली में इलेक्ट्रिशियन,आपदा, प्रबंधन, सोलर सिस्टम, रिपेयर व प्लम्बर विषय की परीक्षा एक केंद्र तथा इंटर की संस्कृत व कृषि वर्ग के विषयों की परीक्षा 5613 केंद्रों पर होगी। हाईस्कूल 37 परीक्षार्थी इंटर में 12,7941 परीक्षार्थी समेत कुल 1,27,978 परीक्षार्थी पंजीकृत है। दोनों पालियों 2,23,924 पंजीकृत हैं।

गौरतलब है कि परीक्षा में कुल 55,25,308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल में 29,47,311 एवं इंटरमीडिएट में 25,77997 परीक्षार्थी थे। परीक्षा के दौरान विभिन्न् विषयों में खासे परीक्षार्थी परीक्षा से गैरहाजिर रहे। इनकी संख्या पांच लाख से अधिक है। बोर्ड इन आंकड़ों को एकत्रित कर रहा है। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि नौ मार्च की परीक्षा की तैयारी को लेकर आज भी बोर्ड कार्यालय में काम होता रहा। साथ में मूल्यांकन को लेकर भी काम शुरू हो गया है।

Exit mobile version