Site icon hindi.revoi.in

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित : हाईस्कूल में 89.78 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 12वीं में 75.52 फीसदी रहा रिजल्ट

Social Share

प्रयागराज, 25 अप्रैल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की ओर से मंगलवार को अपराह्न हाईस्कूल (10वीं कक्षा) और इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए। माध्यमिक शिक्षा निदेशक व यूपी बोर्ड के पदेन सभापति डॉ. महेंद्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने यहां दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की परीक्षा परिणाम घोषित किए।

यहां चेक कर सकते हैं अपने परीक्षा परिणाम

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 डिजिलॉकर पर भी जारी किया गया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर भी चेक कर सकते हैं।

बालिकाओं ने फिर बाजी मारी

घोषित परिणाम के अनुसार हाईस्कूल में 89.78 फीसदी और इंटरमीडिएट में 75.52 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे। उत्तीर्ण प्रतिशत में छात्राओं ने एक बार फिर छात्रों से बाजी मार ली। हाईस्कूल में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.64 रहा जबकि 93.34 छात्राएं सफल रहीं। वहीं इंटरमीडिएट में भी लगभग 83 फीसदी बालिकाएं सफल रहीं जबकि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 69.54 रहा।

इंटरमीडिएट में महोबा के शुभ छापरा बने टॉपर

यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट में महोबा स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी के शुभ छापरा ने रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने 500 में 489 अंक अर्जित किए। पीलीभीत के सौरभ गंगवार दूसरे स्थान पर रहे तो इटावा की अनामिका को तीसरा स्थान मिला। 12वीं कक्षा में टॉप 10 में 253 परीक्षार्थी और टॉप 5 में 30 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

12वीं के टॉपरों की लिस्ट

हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी रहीं टॉपर

सीतापुर की प्रियांशी सोनी हाईस्कूल में टॉपर रहीं। उन्होंने 600 में से 590 अंक हासिल किए। दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय रहे जबकि तीसरे नंबर पर अयोध्या की मिसख्त नूर रहीं।

हाईस्कूल के टॉपरों की लिस्ट

100 वर्षों के इतिहास में पहली बार इतनी जल्दी परिणाम घोषित

यूपी बोर्ड ने अपने 100 वर्षों के इतिहास में पहली बार इतनी जल्दी परिणाम घोषित किया है। यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 16 फरवरी से तीन मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थी जबकि 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से चार मार्च तक हुई। बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 58 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। प्रदेशभर के 258 केंद्रों पर हाईस्कूल की लगभग 1.86 करोड़ तथा इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़, कुल 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 से 31 मार्च के बीच पूरा हुआ।

Exit mobile version