Site icon hindi.revoi.in

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद : 10वीं और 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम जारी, 24 मार्च से होंगी परीक्षाएं

Social Share

प्रयागराज, 8 मार्च। देश के सबसे बड़े बोर्ड की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने मंगलवार को 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया। ये परीक्षाएं 24 मार्च, 2022 से शुरू होंगी।

यूपी बोर्ड के अनुसार हाईस्कूल की परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल तक कुल 12 कार्य दिवस में होंगी वहीं इंटर की परीक्षा 15 कार्य दिवस में 24 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेंगी।  पहले दिन 24 मार्च को दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों का हिन्दी का पेपर होगा।

हाईस्कूल परीक्षा का पूरा कार्यक्रम –

इंटरमीडिएट परीक्षा का पूरा कार्यक्रम –

वेबसाइट upmsp.edu.in से डाउनलोड किया जा सकता है परीक्षा का पूरा शेड्यूल

यूपी बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न आठ बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। जो छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से परीक्षा का पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

इस वर्ष 51 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे

इस वर्ष 27,81,742 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल परीक्षा के लिए और 23,91,841 विद्यार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। यानी 51 लाख से ज्यादा कुल 51,73,583 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इस बार प्रदेश में कुल 8,373 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

Exit mobile version