Site icon hindi.revoi.in

यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित : सीतापुर की प्राची निगम 10वीं और शुभम वर्मा ने 12वीं में किया टॉप

Social Share

प्रयागराज, 20 अप्रैल। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने शनिवार को 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव और बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने यहां यूपी बोर्ड के मुख्यालय में आहूत प्रेस कॉन्फ्रेंस में औपचारिक रूप से परीक्षा परिणाम जारी किए। उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा के 89.55 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि इंटरमीडिएट के 82.60 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं परिणाम

परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही रिजल्ट लिंक भी upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in एक्टिव हो गई हैं।  इन दोनों लिंक के जरिए सभी छात्र अपने नतीजे देख पाएंगे। लेकिन, इसे देखने के लिए छात्रों को अपनी लॉग-इन डिटेल्स भी डालनी होगी।

महेंद्र देव ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में सीतापुर जनपद की प्राची निगम ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निगम ने 98.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया जबकि फतेहपुर जनपद की दीपिका सोनकर ने 98.33 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया।

वहीं इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा में भी सीतापुर जनपद के ही शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बागपत जनपद के विशु चौधरी 97.60 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

परिषद ने 2024 की बोर्ड परीक्षाओं के साथ नये कीर्तिमान स्थापित किए

शिक्षा निदेशक ने बताया कि परिषद ने 2024 की बोर्ड परीक्षाओं के साथ नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। पहली बार रिकॉर्ड 12 कार्य दिवसों में परीक्षा संपन्न कराई गई और इतने ही दिनों में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा किया गया। इसके साथ ही यूपी बोर्ड के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब अप्रैल माह में रिजल्ट जारी कर दिए गए।

Exit mobile version