उत्तर प्रदेश के बागपत पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने यहां तक कह दिया कि क्षेत्र के लोग शांति के साथ रह रहे हैं लेकिन सरकार इस क्षेत्र को नक्सलवाद की ओर धकेलना चाहती है। सरकार की मंशा विपक्ष को खत्म करने की है। उन्होंने यह बात अग्निपथ योजना और नलकूपों पर मीटर लगाने के विरोध में रविवार शाम को बागपत के बिजरौल गांव में बुलाई गई पंचायत में कही।
- अग्निपथ योजना वापस लेना चाहिए- टिकैत
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि, क्षेत्र के लोग शांति के साथ अपना काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार क्षेत्र को नक्सलवाद की ओर धकेलना चाह रही है। सरकार को अपनी नीतियों और योजनाओं को स्पष्ट करना चाहिए। युवाओं के भविष्य को देखते हुए सरकार को अग्निपथ योजना को वापस ले लेना चाहिए। सरकार विपक्ष को खत्म करना चाह रही है और इसमें काफी हद तक सफल भी हो रही है।
- हरियाणा से सीख ले प्रदेश सरकार-नरेश टिकैत
नरेश टिकैत ने कहा कि, बिजली के दरों की बात हो या गन्ने का मूल्य बढ़ाने की बात, प्रदेश सरकार को हरियाणा से सीख लेकर हरियाणा के मूल्य यहां भी निर्धारित करने चाहिए। यूपी के किसानों को फ्री बिजली नहीं चाहिए। हम कोई आतंकी संगठन नहीं चला रहे जो सरकार हमसे बात करने को तैयार नहीं है।