Site icon hindi.revoi.in

यूपी : एमएलसी की छह सीटों के लिए बीजेपी आज तय करेगी नाम, पीएम मोदी के जन्‍मदिन से बड़े अभियान की तैयारी

Social Share

लखनऊ, 5 सितंबर। भाजपा के यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह की मौजूदगी में सोमवार शाम होने वाली एक महत्‍वपूर्ण बैठक में मनोनयन कोटे की एमएलसी की छह सीटों के लिए नेताओं के नाम की चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही फरवरी में खाली होने वाली स्‍नातक ओर शिक्षक एमएलसी क्षेत्र और निकाय चुनावों की तैयारी पर भी चर्चा होगी।

उधर, बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से महात्मा गांधी की जयंती दो अक्तूबर तक प्रदेश में सेवा पखवाड़ा मनाने की भी तैयारी कर रही है। इस दौरान भाजपा और भाजपा के मोर्चों द्वारा सेवा कार्य किए जाएंगे। दूसरी तरफ प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की अहम बैठक सोमवार की शाम को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी। जिसमें मनोनयन कोटे से छह एमएलसी के नामों पर चर्चा के साथ ही आगामी चुनावों पर चर्चा की जाएगी।

रविवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने सेवा पखवाड़ा से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी जुड़े थे। सेवा पखवाड़ा के तहत मलीन और गरीब बस्तियों के साथ ही अस्पतालों में सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सफाई अभियान भी चलेगा।

आज संगठनात्मक बैठक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल और प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह सोमवार को भाजपा मुख्यालय में संगठनात्मक बैठक करेंगे। इस बैठक से भाजपा के सभी जिलाध्यक्ष वर्चुअल जुड़ेंगे। सोमवार की शाम को प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री संगठन, दोनों उप मुख्यमंत्री तथा प्रदेश प्रभारी शामिल होंगे।

बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह रविवार की शाम को लखनऊ पहुंच गए। बताया जाता है कि इस बैठक में मनोनयन कोटे से एमएलसी की छह सीटों के लिए नेताओं के नाम पर चर्चा की जाएगी। फरवरी में रिक्त होने वाले स्नातक और शिक्षक एमएलसी क्षेत्र तथा निकाय चुनावों की तैयारी पर भी चर्चा होगी।

Exit mobile version